राजनांदगांव
.jpeg)
कार्तिक पूर्णिमा में शिवनाथ में डुबकी लगाएंगे श्रद्धालु, तीन दिनी मेले का उठाएंगे लुत्फ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 नवंबर। अंचल के सबसे बड़े मोहारा मेला की तैयारी शुरू हो गई है। 26 से 28 नवंबर तक तीन दिनी मेले की प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी चल रही है। 26 नवंबर से मेले की औपचारिक शुरूआत होगी। जबकि 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा की खास तिथि पर श्रद्धालु अलसुबह शिवनाथ नदी में डुबकी लगाकर दीपदान करेंगे। दोपहर के बाद परिवार संग लोग मेले का लुत्फ उठाएंगे। इस मेले का लोगों को सालभर से इंतजार रहता है। श्रद्धालुओं के लिए कार्तिक पूर्णिमा का एक खास महत्व है।
माना जाता है कि इस दिन दीपदान करने और खुले मन से दान करने से समृद्धि आती है। यही कामना लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के तट पर लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है। इधर मोहारा मेले प्रांगण में कारोबारी अपना स्थान चिन्हांकित कर रहे हैं। हवाई झूले के अलावा अन्य मनोरंजक दुकानों को सजाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। नगर निगम द्वारा शिवनाथ नदी तट की सफाई प्रारंभ की गई है। इस मेले में शामिल होने के लिए न सिर्फ राजनांदगांव, बल्कि बालोद, दुर्ग और आसपास के दर्जनों गांव से लोग पहुंचते हैं। शिवनाथ तट पर मुख्य मेला होने की वजह से हजारों की तादाद में लोग सपरिवार मेला का लुत्फ उठाएंगे।
स्थानीय मेले में हर साल शहर के अलावा आसपास जिलों से सैकड़ों लोग पहुंचते हैं। लिहाजा मोहारा मेला पूरे अंचल में ख्याति प्राप्त है। मेले में अलग-अलग तरह के कारोबारी दुकान लगाते हैं। मिठाई, झूले, कपड़े सहित अन्य फल के व्यापारी भी दुकान लगाने सालों से पहुंचते हैं। मोहारा मेले में सैकड़ों लोग परिवार सहित दिनभर मनोरंजन करते नजर आते हैं। इधर श्रद्धालुओं के स्नान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। स्नान के लिए एक निश्चित बेरीगेट्स भी पानी में लगाए जाने की तैयारी है। गोताखोरों को भी नदी की निगरानी के लिए जिम्मेदारी देने की तैयारी है।
बताया जाता है कि सुबह दीपदान के बाद मेले में लोग परिवार के साथ तरह-तरह के व्यंजन और मनोरंजन स्थलों में पहुंचेंगे। शिवनाथ में डुबकी लगाने के बाद भगवान शिव के मंदिर में नारियल और फूल अर्पित करने लोग मेले में मौज-मस्ती करते नजर आएंगे। मेला स्थल में भव्य झूले और इलेक्ट्रॉनिक खेल-खिलौने की दुकान लगाए जाने की तैयारी है। मोहारा मेला की चमक सालों से कायम है। ऐसे में मेला स्थल में जनसैलाब का उमडऩा तय है। मोहारा के शिवनाथ नदी तट पर पौ-फटते ही लाखों श्रद्धालुओं 27 नवंबर को डुबकी लगाएंगे।