राजनांदगांव

युवा आयोग अध्यक्ष मुदलियार के पीएसओ की मोपेड दिनदहाड़े चोरी
20-Nov-2023 11:47 AM
युवा आयोग अध्यक्ष मुदलियार के पीएसओ की मोपेड दिनदहाड़े चोरी

 गोवर्धन पूजा के दिन मुदलियार के आवास के सामने रखी वाहन पार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव, 20 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार की सुरक्षा में तैनात  पीएसओ की निजी मोपेड चोरी हो गई है। घटना 14 नवंबर दोपहर की है। गोवर्धन पूजा के दिन मुदलियार परिवार की सुरक्षा में तैनात पीएसओ की गाड़ी के लॉक को तोड़कर अज्ञात चोर ने वाहन पार कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र मुदलियार की सुरक्षा कर रहे पीएसओ अरूण कुमार सिंह रोज की तरह 14 नवंबर को ड्यूटी में तैनात थे। उन्होंने मुदलियार आवास के सामने स्थित फ्लाई ओवर के नीचे अपनी मोपेड को लॉक कर खड़ा किया और उसके बाद वह दोपहर तक ड्यूटी करते रहे। घर वापसी के लिए जब वह मोपेड लेने पहुंचे तो उनकी मोपेड गायब थी। पीएसओ सिविल लाईन के सरकारी आवास में रहते हैं। अज्ञात चोर ने वाहन के लॉक का तोड़कर घटना को अंजाम दिया। गोवर्धन पूजा के दिन पीएसओ मुदलियार परिवार की सुरक्षा का जिम्मा सम्हालकर मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे थे। उधर चोर मौका पाकर पीएसओ के वाहन को अपने साथ उड़ा ले गया।   चोरी की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट