राजनांदगांव

युवा व्यवसायी की मौत की जांच को लेकर गिरीश ने केसीजी एसपी से की चर्चा
19-Nov-2023 4:02 PM
युवा व्यवसायी की मौत की  जांच को लेकर गिरीश ने  केसीजी एसपी से की चर्चा

परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 नवंबर। राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गिरीश देवांगन अपने प्रवास के दौरान शहर के युवा व्यवसायी भूपेश देवांगन के असमय निधन पर उनके निवास पहुंचकर परिजनों से भेंट-मुलाकात की। परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त करते चर्चा की। परिजनों ने मृत्यु पर हत्या का संदेह व्यक्त करते मृतक के भाई यमन देवांगन ने कार्यस्थल के सीसीटीवी कैमरे, दस्तावेज एवं अन्य तथ्यों से देवांगन को अवगत कराया, जिसे सुनकर तत्काल खैरागढ़ पुलिस अधीक्षक से मामले के सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच करते अग्रिम कार्रवाई करने चर्चा की। एसपी खैरागढ़ ने तत्काल कार्रवाई करने को आश्वस्त किया।

श्री देवांगन ने कहा कि अल्पायु में परिवार के मुखिया के निधन का वज्रपात पूरे परिवार को सहन करना पड़ता है, जो सभी लोगों के लिए अत्यंत पीड़ादायक होती है। मृतक के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त करते गिरीश देवांगन ने परिजनों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर आलोक चंद्राकर, रूपेश दुबे, वीरेंद्र चौहान, महेश देवांगन, सुरेंद्र देवांगन समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट