राजनांदगांव

दोपहर होते टीवी से चिपके क्रिकेट प्रेमी, चौक-चौराहों में मैच के लिए बड़े स्क्रीन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 नवंबर। विश्व क्रिकेट का नया सरताज बनने के लिए भारत और आस्ट्रेलिया के महामुकाबला को देखने के लिए राजनंादगांव में भी क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर रहा। चौक-चौराहे में बड़े स्क्रीन लगाए गए। दोपहर होते ही क्रिकेट प्रेमी टीवी से चिपक गए।
रविवार को सरकारी अवकाश होने के कारण भी मैच देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से दोपहर का इंतजार कर रहे थे। दोपहर लगभग डेढ़ बजे आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। इसी के साथ ही क्रिकेट का रोमांच लोगों के सिर चढक़र बोलने लगा।
करीब 12 साल बाद भारत विश्व क्रिकेट कप के फाईनल मैच में पहुंचा है। शहर में दोपहर के बाद सडक़ों में सूनापन का नजारा रहा। क्रिकेट को लेकर शहर में एक अलग ही माहौल है। स्थानीय खेलप्रेमियों ने घर में परिवार संग मैच देखने के लिए तमाम काम निपटा लिए।
घरों में भारत को विश्व क्रिकेट का नया चैम्पियन बनने की कामना लिए लोग मैच देखते रहे। कई क्रिकेट प्रेमियों ने मंदिरों में भी पूजा-अर्चना की। स्थानीय शीतला मंदिर में कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने माता के दर पर माथा टेका। दोपहर 2 बजे समाचार लिखे जाने तक चौक-चौराहों में दिखने वाली भीड़ मैच के उत्साह के कारण घरों तक सिमट गई।