राजनांदगांव

सुब्रत राय के आकस्मिक निधन से नांदगांव के निवेशकों के करोड़ों रुपए फंसे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 19 नवंबर। अल्प बचत योजना की प्रमुख कंपनी सहारा से जुड़े निवेशकों की करोड़ों रुपए की रकम एक बार फिर पचड़े में फंस गई। वजह यह है कि सहारा ग्रुप के फाउंडर व मालिक सुब्रत राय के आकस्मिक निधन से निवेशकों के लिए रकम वापसी का रास्ता अब आसान नहीं रह गया है। हालांकि केंन्द्र सरकार ने निवेशकों की रकम वापसी के लिए बकायदा एक सहारा रिफंड पोर्टल लॉच किया था। जिसमें पॉलिसी मैच्युरिटी होने पर रकम वापसी करने का दावा किया गया था।
निवेशकों के लिए सहारा कंपनी से राशि निकालना कठिनाई भरा रहा है। सहारा कंपनी की आर्थिक स्थिति घाटे के कारण लगातार गिरती चली गई। सालों से कई एजेंट निवेशकों की रकम को कंपनी में दांव में लगाया था। सहारा श्री राय के आकस्मिक निधन के कारण निवेशकों को रकम मिलने की उम्मीद अब क्षीण लग रही है। केंद्र सरकार द्वारा जारी पोर्टल में कई तरह की दिक्कतें आ रही है। निवेशक जैसे ही रकम के लिए पोर्टल में नाम और पता से लेकर अन्य जरूरी जानकारी भर रहे हैं। पोर्टल की ओर से त्रुटि बताकर आवेदन को निरस्त किया जा रहा है। सैकड़ों आवेदन लगातार निरस्त किए जा रहे हैं।
केंद्र के पोर्टल शुरू होने से निवेशकों को रकम मिलने की उम्मीद थी। पोर्टल के जरिये यह दावा किया गया था कि 45 दिनों के अंदर जांच पड़ताल के बाद रकम निवेशकों के खाते जमा हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। राजनांदगांव जिले में सैकड़ों एजेंट निवेशकों के दबाव का सामना कर रहे हैं। सहारा श्री राय के निधन से एजेंटों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार की पोर्टल ने भी एजेंटों और निवेशकों को चिंता में डाल दिया है।