राजनांदगांव

राजनांदगांव, 18 नवंबर। संत शिरोमणि पूज्य श्री जलाराम बापा जी का 224वां जन्मोत्सव आरती-पूजन व भजन गंगा की प्रवाह के बीच भक्तिभाव के साथ मनाया जाएगा। आज 18 नवंबर की रात्रि 8 बजे श्री जलाराम मंदिर में सुंदरकांड का पाठ होगा। पाठ वाचक पं. गणेश मिश्रा होंगे। कैलाश नगर स्थित श्री जलाराम मंदिर में कल 19 नवंबर की सुबह 9.30 बजे जहां भोपाल से पधारे सुप्रसिद्ध गायक उमेश प्रजापति द्वारा पूज्य बापाजी के भजन गंगा का प्रवाहमान किया जाएगा। वहीं दोपहर 12.30 बजे पूज्य बापा जी की आरती पूजा की जाएगी और जन्मोत्सव कार्यक्रम पूरे धार्मिक भाव से मनाया जाएगा। पूज्य बापा श्री जलाराम मंदिर द्वारा सुंदरकांड पाठ सहित रविवार की शाम 6.30 बजे मंदिर में आयोजित जन्मोत्सव आरती पूजन कार्यक्रम एवं महाप्रसादी में सभी श्रद्धालुजनों को अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की गई है।