राजनांदगांव

मोबाइल चोरी, आरोपी गिरफ्तार
18-Nov-2023 3:17 PM
मोबाइल चोरी, आरोपी गिरफ्तार

अलग-अलग इलाकों के साप्ताहिक बाजार में करता था चोरी, 9 मोबाइल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 नवंबर।
जिले के अलग-अलग इलाकों के बाजारों में मोबाइल की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 9 नग अलग-अलग कंपनियों के मोबाईल फोन बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार घुमका थाना क्षेत्र के ग्राम पटेवा निवासी मूलचंद साहू ने 16 नवंबर को घुमका थाना में लिखित सूचना दी कि 10 नवंबर की शाम वह घुमका के साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीद रहा था। 

उसी दौरान अज्ञात चोर द्वारा उसके शर्ट के जेब में रखे मोबाइल फोन को चोरी कर भाग गया था। प्रार्थी की सूचना पर थाना घुमका में अज्ञात चोर के खिलाफ  धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डोंगरगाव दिलीप सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना घुमका पुलिस द्वारा  मुखबीर की सूचना पर 16 नवंबर को ही आरोपी आनंदराम गोंड को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया। आरोपी द्वारा अपने मेमोरेंडम कथन मे बताया कि उसके द्वारा घुमका साप्ताहिक बाजार से प्रार्थी के 01 नग एंड्राइड मोबाइल चोरी करने के अलावा घुमका, तिलई, डोंगरगढ़, सुकुलदैहान समेत अन्य साप्ताहिक बाजार से विभिन्न कंपनियों की अन्य 8 नग और मोबाइल फोन को चुराकर अपने घर में छिपाकर रखा है।

इस पर आरोपी के कब्जे से प्रार्थी का चुराया हुआ एक नग मोबाइल फोन के साथ विभिन्न कंपनियों की अन्य 8 मोबाइल फोन कुल कीमत एक लाख रुपए को जब्त किया गया। आरोपी को 16 नवंबर को गिरफ्तार कर  माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर 17 नवंबर को न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया है।


अन्य पोस्ट