राजनांदगांव

दिल्ली भागने की फिराक में थे आरोपी, प्रदेश के अलग-अलग
जिलों के थानों में दर्ज है अपराध के प्रकरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 नवंबर। शहर के एक दुकान के गल्ले से लाखों रुपए चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं। इनके खिलाफ पूर्व में लालबाग, जामुल, भिलाई, दुर्ग व बालोद जिले में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी गए रकम से करीब दो लाख रुपए बरामद किया है। वहीं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, पेंचकस जब्त किया है। साथ ही शेष रकम को खाने-पीने में खर्च होना बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गंज लाईन तिरंगा चौक निवासी हरीश खंडेलवाल ने 6 नवंबर को कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6 नवंबर की शाम करीब 5.05 बजे बिजली बिल पटाने व घरेलू सामान लेने बाजार गया था। करीब 6.2 बजे वापस आकर अपने गंज लाईन तिरंगा चौक स्थित दुकान अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखे नगदी रकम 4 लाख 90 हजार रुपए नहीं थे। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाना बताया।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामला को जांच में लिया। मामले की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी एवं चोरी गया नगदी रकम की पतासाजी के लिए तत्काल टीम गठित कर प्रार्थी के दुकान के आसपास तथा शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया। सीसीटीवी फुटेज में मिले क्लू के आधार पर दो व्यक्ति घटनास्थल के आसपास बाईक से आते-जाते दिखाई देने पर फुटेज को सायबर सेल राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई को भेजकर पतासाजी कराया गया तथा मुखबीर के माध्यम से भी पता तलाश कराया गया, जो उक्त दोनों व्यक्तियों को मोहम्मद जुनैद कोहका भिलाई एवं नीरज रंगारी वैशाली नगर भिलाई निवासी होना पता चलने पर उनके सकुनत में पता किया गया, जो दोनों को दिल्ली जाने की जानकारी मिली।
पतासाजी हेतु दोनों के निवास स्थान के आसपास मुखबीर तैनात किया गया, जो 17 नवंबर को मुखबीर की सूचना पर दोनों संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़े। नाम-पता पूछने पर मोहम्मद जुनैद 18 साल 2 माह निवासी भिलाई कोहका दुर्ग और नीरज रंगारी 19 वर्ष वैशाली नगर भिलाई दुर्ग को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया।
मोहम्मद जुनैद के कब्जे से पेश करने पर चोरी के नगदी रकम एक लाख 64 हजार रुपए एवं घटना में प्रयुक्त एक स्पलेंडर मोटर सायकल काले रंग की बिना नंबर व 01 नग पेंचकस तथा दूसरा आरोपी नीरज रंगारी के कब्जे से पेश करने पर नगदी 40 हजार रुपए जब्त किया गया। कुल नगदी रकम 2 लाख 4 हजार रुपए आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया। शेष रकम को खाने-पीने में खर्च करना बताया। आरोपियों केे विरूद्ध प्रर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल दाखिल किया गया।