राजनांदगांव

चुनावी नतीजों में पखवाड़ेभर का वक्त, कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेता निकले सैर-सपाटे पर
18-Nov-2023 12:27 PM
चुनावी नतीजों में पखवाड़ेभर का वक्त, कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेता निकले सैर-सपाटे पर

  डेढ़ माह की लंबी भाग-दौड़ से थके नेता पर्यटक क्षेत्रों के लिए रवाना  

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव, 18 नवंबर। तकरीबन डेढ़ माह की चुनावी भाग-दौड़ से हलाकान कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेता चुनावी नतीजों में पखवाड़ेभर का वक्त होने के कारण सैर-सपाटे के लिए निकल गए हैं। पर्यटक क्षेत्रों के लिए परिवार समेत निकले नेताओं ने  3 दिसंबर के मतगणना से पूर्व वापसी का प्लान बनाया है। ज्यादातर नेताओं ने परिवार के साथ तीर्थस्थलों का रूख किया है। शिर्डी स्थित सांई बाबा, उज्जैन के महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर समेत हिल स्टेशनों के लिए ज्यादातर नेता परिवार के साथ कूच कर गए हैं।

दूसरे चरण के लिए राजनांदगांव जिले के कई प्रमुख नेताओं को संबंधित राजनीतिक दलों ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी थी। दूसरे चरण के लिए 70 सीटों पर मतदान होने के फौरन बाद नेताओं ने घर वापसी की। अब परिवार को लेकर फुर्सत के क्षण का पूरा लुत्फ उठाने धार्मिक स्थलों से लेकर पहाड़ों के लिए निकल पड़े हैं।   बताया जा रहा है कि कांग्रेस-भाजपा के नेताओं ने डेढ़ माह तक चुनावी रण में गदर मचाया। अधिकृत उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के अलावा कई रणनीतिक मोर्चे पर भी सभी ने दिन-रात एक कर मेहनत की।

भाजपा-कांग्रेस के नेताओं के लिए यह चुनाव करो या मरो जैसी स्थिति रही। पहले चरण में भी स्थानीय नेताओं ने पूरजोर कोशिश के साथ अपने  -अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने कठिन मेहनत की।  अक्टूबर माह में आचार संहिता लागू होते ही नेताओं ने पैदल से लेकर मोटर साइकिल तक हर इलाके में   अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि दूसरे दौर के मतदान के बाद परिवार को वक्त देने के लिए नेताओं ने पहले से ही प्लानिंग कर ली थी। कुछ नेताओं ने हवाई सफर से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए टिकट बुक करा ली थी। वहीं कुछ नेताओं ने ट्रेन अथवा निजी वाहन के जरिये सफर तय करने की योजना बनाई। बताया जा रहा है कि परिवार के लोग भी इस मौके का इंतजार कर रहे थे। बहरहाल नेताओं को आराम करने के लिए काफी वक्त मिल गया है। संभवत: ज्यादातर नेता इस महीने के आखिरी में सैर-सपाटे के बाद वापस लौट आएंगे।


अन्य पोस्ट