राजनांदगांव

तीन किस्तों में एक लाख खाते से किया पार
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 18 नवंबर। ऑनलाईन फ्रॉड के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। एक नए मामले में आर्मी का जवान बताकर अज्ञात कॉलर ने एक ग्रामीण से एक लाख रुपए की ठगी की है। मामला घुमका गांव का है।
मिली जानकारी के मुताबिक घुमका के रहने वाले कुमार दास वर्मा को 10 नवंबर की दोपहर सीआईएसएफ का जवान बताते हुए एक अज्ञात कॉलर ने किराये के मकान की जरूरत बताते हुए चालाकी के संग ग्रामीण के खाते से अलग-अलग किस्तों में 99 हजार 968 रुपए पार कर दिए। मोबाइल में नए नंबर देखकर पीडि़त से बातचीत करते अज्ञात कॉलर ने कुम्हारी दुर्ग में स्थित किराये के मकान की आवश्यकता बताई। भरोसा जीतने के लिए कॉलर ने बकायदा आर्मी का परिचय पत्र, आधार कार्ड और फैमिली फोटो भी मोबाइल पर भेजे। आर्मी का जवान होने पर विश्वास व्यक्त करते ग्रामीण ने अपना ओटीपी नंबर साझा किया। उसके थोड़ी देर बाद तीन किस्तों में लगभग एक लाख रुपए उसके खाते से पार कर दिया। अज्ञात कॉलर ने पहले किस्त में 15 हजार, दूसरे में 49 हजार 989 और तीसरे किस्त में 34 हजार 999 रुपए निकाल लिए। अचानक खाते से रकम निकालने का संदेश देखकर ग्रामीण हड़बड़ाते थाना पहुंचा। घुमका पुलिस ऑनलाइन ठगी का प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की विवेचना कर रही है।