राजनांदगांव

देवांगन समाज ने हत्या की आशंका जाहिर करते दोषियों पर कार्रवाई करने रखी मांग
17-Nov-2023 3:38 PM
देवांगन समाज ने हत्या की आशंका जाहिर करते दोषियों पर कार्रवाई करने रखी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 नवंबर।
शहर के तुलसीपुर के रहने वाले एक नौजवान युवक के ठेलकाडीह थाना क्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या को लेकर देवांगन समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने खैरागढ़ एसपी कार्यालय पहुंचकर जांच करने की मांग की। 

साथ ही पूरे मामले में मृतक युवक भूपेश देवांगन की हत्या की आशंका जाहिर करते दोषी को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करने की मांग रखी। बताया जा रहा है कि केसीजी एसपी दौरे पर थी। जिससे फोन पर बात कर पूरे मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। वहीं कार्रवाई नहीं होने पर समाज ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। 

ज्ञात हो कि बीते दिनों शहर के तुलसीपुर के रहने वाले भूपेश देवांगन ने बुधवार सुबह ठेलकाडीह के बिजली कंपनी के हाईटेंशन लाईन के टावर पर फांसी लगाकर जान दे दी। भूपेश ने अपने पोस्ट में एक दंपत्ति की तस्वीर डालते हुए लिखा कि दोनों फ्रॉड है। उनकी जमीन पर बेजा कब्जा कर लिया। विरोध करने पर दंपत्ति द्वारा झूठे केस में फंसाने और परिवार को जान से मारने की धमकी देते हैं। दंपत्ति की दादागिरी से तंग आकर भूपेश ने आत्महत्या करने का रास्ता चुना। इधर समाज ने भूपेश देवांगन की हत्या की आशंका को लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर आगे आया है। 
 


अन्य पोस्ट