राजनांदगांव

शहर और तालाबों के आसपास करें सफाई
17-Nov-2023 3:37 PM
शहर और तालाबों के आसपास करें सफाई

राजनांदगांव, 17 नवंबर। छठ पर्व को ध्यान में रखते नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने प्र. स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को शहर में साफ -सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ मोती तालाब व चिखली तालाब के अलावा अन्य तालाबों के आसपास सफाई कराने, दवा का छिडक़ाव करने के निर्देश दिए।

आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि दीपावली त्यौहार में शहर के आंतरिक व बाह्य क्षेत्रों सहित बाजार व शहर के प्रमुख मार्गो में भीड़ की स्थिति निर्मित हो गई थी और विभिन्न समानों की खरीदी-बिक्री के कारण शहर में कचरा फैल गया था, जिसे ध्यान में रखते शहर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त करें, नाली से कचरा निकालने के उपरांत कचरा तुरंत उठावे, दवाई एवं चूना का छिडक़ाव करें। मच्छर के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते वार्डों में फांगिंग करें। दुकानदारों व पसरा वालों को गंदगी न फैलाने कचरा वाहन में डालने, डस्टबिन का उपयोग करने की समझाईश दी। 

उन्होंने कहा कि छठ पर्व को ध्यान में रखते मोती तालाब, चिखली तालाब सहित अन्य तालाबों के आसपास साफ सफाई कर कटीली झाडिय़ां कटाने एवं दवाई का छिडक़ाव कर चूना लाईन खींचे। आयुक्त गुप्ता ने नागरिकों से अपील करते कहा कि अपने घरों, की साफ -सफाई के अलावा घरों के आसपास भी साफ -सफाई रखें। कचरा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण गाडी में ही डाले। मौसमी बीमारी डेंगू मलेरिया से बचने फ्रीज की ट्रे व घर की टंकियों के पानी को नियमित रूप से बदले, घर के आसपास पानी जमा न होने दें।


अन्य पोस्ट