राजनांदगांव

विधानसभावार उडऩदस्ता दल का गठन
17-Nov-2023 3:37 PM
विधानसभावार उडऩदस्ता दल का गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 नवंबर।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत राजनांदगांव जिले के सीमावर्ती जिलों में होने वाले द्वितीय चरण के मतदान दिवस 17 दिसंबर 2023 तक निर्वाचन व्यय मानिटरिंग एवं आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन के लिए विधानसभावार उडऩदस्ता दल का गठन किया है। 

इसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्र. 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत उडऩदस्ता दल क्र. 1 में नायब तहसीलदार तहसील कार्यालय डोंगरगढ़ विजय कुमार साहू एवं उप अभियंता लोक निर्माण विभाग उप संभाग डोंगरगढ़ जितेन्द्र भमारकर शामिल है। इनका कार्य क्षेत्र बोरतलाव है। विधानसभा क्षेत्र क्र. 75-राजनांदगांव अंतर्गत उडऩदस्ता दल क्र. 2 में नायब तहसीलदार तहसील कार्यालय राजनांदगांव सत्यपाल सिंह यादव एवं उप अभियंता लोक निर्माण विभाग उप संभाग क्र. 1 राजनांदगांव उप खण्ड सोमनी सीएस सोनवंशी शामिल है। इनका कार्य क्षेत्र सोमनी है। विधानसभा क्षेत्र क्र. 76-डोंगरगांव अंतर्गत उडऩदस्ता दल क्र. 3 में नायब तहसीलदार तहसील कार्यालय डोंगरगांव गंगाधर राव एवं उप अभियंता लोक निर्माण विभाग उप संभाग क्र. 2 राजनांदगांव केके जाती शामिल है। इनका कार्य क्षेत्र बागनदी है। विधानसभा क्षेत्र क्र. 77-खुज्जी अंतर्गत उडऩदस्ता दल क्र. 4 में नायब तहसीलदार तहसील कार्यालय कुमर्दा अकांक्षा साहू एवं उपअभियंता लोक निर्माण विभाग उप संभाग क्र. 2 राजनांदगांव उप खंड छुरिया एनके लसेल शामिल है। 
इनका कार्यक्षेत्र कल्लूबंजारी है। सभी दलों के साथ एक-एक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी रहेंगे। 


अन्य पोस्ट