राजनांदगांव

एक नाबालिग समेत दो चोर पकड़ाए
17-Nov-2023 3:36 PM
एक नाबालिग समेत दो चोर पकड़ाए

चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी भी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 नवंबर।
छड़-सीमेंट के गोदाम से 4 क्विंटल का रिंग एवं छत ढ़ालने का 10 नग स्पांच को चोरी करने और चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी समेत एक अपचारी बालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजने की कार्रवाई की। वहीं अपचारी बालक को बाल न्यायालय में पेश किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पंडरिया गंडई निवासी किशनलाल यादव ने 16 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13-14 नवंबर की रात्रि उसके घर के सामने बने छड़-सीमेंट रखने का गोदाम का ताला टूटा हुआ है। उसमें से 8 एमएम का लगभग 4 क्विंटल का रिंग एवं छत ढ़ालने का 10 नग स्पांच कीमती लगभग 49 हजार रुपए को कोई अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान केसीजी की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में 8 एमएम का लगभग 4 क्विंटल का रिग एवं छत ढालने का 10 नग स्पांच कीमती लगभग 49000 रुपए को चोरी करने वालों की पता तलाश किया गया।

तलाशी के दौरान गंडई के एक कबाड़ी की दुकन में चोरी का 8 एमएम का रिंग एवं स्पांच मिलने पर कबाड़ी मोहम्मद जावेद से पूछताछ करते चोरी का समान किससे खरीदा गया है, पूछने पर उसके द्वारा विकास जायसवाल 20 साल निवासी वार्ड क्र. 2 पंडरिया गंडई एवं अपचारी बालक उम्र 17 साल का नाम बताने पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिनके द्वारा प्रार्थी के गोदाम से 8 एमएम का रिंग एवं स्पांच को चोरी कर कबाड़ी मोहम्मद जावेद साकिन वार्ड क्र. 15 रामपारा गंडई के पास बेचना बताने पर चोरी का समान कबाड़ी दुकान से बरामद कर दो आरोपी विकाश जायसवाल एवं चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी मोहम्मद जावेद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया एवं अपचारी बालक को बाल न्यायालय में पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट