राजनांदगांव

कहीं डीजे तो कहीं पटाखा फोडऩे पर हुई हाथापाई
16-Nov-2023 4:03 PM
कहीं डीजे तो कहीं पटाखा  फोडऩे पर हुई हाथापाई

त्यौहारी मौके पर थानों में मारपीट के कई मामले दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 नवंबर।
दिवाली पर्व पर आपसी कहा-सुनी के चलते मारपीट के दर्जनों मामले सामने आए हैं। पुलिस को कहीं डीजे बजाने तो कहीं पटाखा फोडने के बाद हाथापाई की शिकायतों के तहत मामला दर्ज करना पड़ा। डोंगरगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों में कई मामले दर्ज हुए हैं। वहीं घुमका और बसंतपुर थाना क्षेत्र में भी आपस में लडऩे के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के मुढिय़ा मोहारा पुलिस चौकी के रूवातला में पटाखे की धमाके से कपड़े में कीचड़ लगने के कारण तीन युवकों ने आशाराम बंजारे नामक व्यक्ति की जमकर धुनाई कर दी। वहीं उसकी पत्नी को भी बीच-बचाव के दौरान चोंट आई। पुलिस ने रामरतन नाई, रम्मे नाइ, धर्मेन्द्र व सोनू के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

डोंगरगढ़ की सीमा गेडाम ने अपनी बेटी रिमझिम गेडाम के साथ गाली-गुप्तार करने के तहत संजय कुरसुगे, सतीश, ज्वाला कुरसुगे व पायल कुरसुगे के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। एक और मामले में डोंगरगढ़ के इंदिरा नगर के रहने वाले लक्ष्मीनारायण कामड़े ने  मोहल्ले के ही मुकेश कामड़े और विशाल कामड़े पर गाली-गुप्तार करते हुए मुक्के से पीटने के तहत शिकायत की है। 

डोंगरगढ़ की कुसमी की रहने वाली संतोषी निर्मल ने 15 नवंबर को रात 8 बजे डीजे साउंड सिस्टम में बेटे के साथ मारपीट करने की शिकायत की। गांव के शेखर वर्मा, राजू वर्मा, निलेश साहू तथा बिगेश वर्मा के द्वारा धक्का-मुक्की करने व गाली-गुप्तार करने के तहत शिकायत की है। इधर डोंगरगढ़ के ठाकुरटोला गांव में डीजे नहीं लगाने के नाम पर गांव के सोनू यादव, निर्भय कंवर ने चैन सिंह वर्मा नामक व्यक्ति की धुनाई कर दी। जिससे उसके सिर और आंख में चोंट पहुंची। इस बीच शहरी थाना बसंतपुर में भी मारपीट के दो-तीन मामले सामने आए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 


अन्य पोस्ट