राजनांदगांव

स्ट्रॉग रूम अवलोकन व शोक संतप्त परिवार से मिलकर बंधाया ढांढस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 नवंबर। विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन द्वितीय चरण के अपने व्यस्ततम चुनावी जिम्मेदारियों से समय निकालकर परंपरा के प्रतीक ग्राम भोथीपारखुर्द के मातर त्यौहार में शामिल होकर ग्रामवासियों से आत्मीय भेंट-मुलाकात कर सहाड़ा देव का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि दीपावली अवसर पर मातर हमारी परंपरा का एक अंग है, जहां हम सब भेदभाव से दूर आपस में मिल बैठकर प्रसाद रूपी अन्न ग्रहण कर आपसी भाईचारा का संदेश देते हैं। इस प्रकार के आयोजन से छत्तीसगढ़ की परंपरा और मजबूत होती है। तत्पश्चात श्री देवांगन शंकरपुर वार्ड में विगत 15 वर्षों से शिव शक्ति मां काली पूजन समिति द्वारा माता काली की मूर्ति स्थापना कर दो दिवसीय आराधना की जाती है, के स्थापना अवसर पर पहुंचकर समिति के सदस्यों व वार्डवासियों से भेंट मुलाकात कर मां काली की आरती पूजन कर अटूट आस्था के लिए वार्डवासियों को शुभकामनाएं बधाई प्रेषित की।
रायपुर से खाटू श्याम भक्तगणों द्वारा निशान पदयात्रा के शहर प्रवेश पर निशान ध्वज में श्रद्धासुमन अर्पित करते सत्यनारायण धर्मशाला में श्याम भक्तों के भजन में शामिल होकर आस्था के साथ झूमे। इसके बाद गिरीश देवांगन वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्ञानचंद बापना की माताश्री के निधन पर शोक मिलन हेतु उनके निवास पहुंच दिवंगत माताश्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही शहर के ठक्कर दंपति की विशाखापट्टनम में हृदय विदारक दुर्घटना में दादा, पुत्र व पोता के निधन पर सनसिटी पहुंचकर परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त करते उन्हें ढांढस बंधाकर अपनी संवेदना व्यक्त किए।
राजनांदगांव प्रवास के दौरान श्री देवांगन स्ट्रांग रूम पहुंचकर ईवीएम मशीन की सुरक्षा प्रबंधन का जायजा भी लिया।
इस अवसर पर रूपेश दुबे, मेहुल मारू, नसीर जिंदरान, झम्मन देवांगन, फिरोज अंसारी, आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, घनश्याम देवांगन, योगेंद्र वैष्णव, रमेश खंडेलवाल, वीरू चौहान, राकेश जोशी, मुन्ना भाई, अशोक अग्रवाल, वीरेंद्र बोरकर आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे।