राजनांदगांव

मैनेजर की शिकायत पर युवक पर मामला दर्ज
राजनांदगांव, 16 नवंबर। जिला सहकारी बैंक के मेढ़ा गांव में स्थित एक एटीएम में तोडफ़ोड के मामले में पुलिस से शिकायत हुई है। ब्रांच मैनेजर ने एटीएम को नुकसान पहुंचाने पर एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करने की पुलिस से शिकायत की है।
मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ क्षेत्र के मेढ़ा में संचालित सहकारी बैंक के एटीएम को क्षतिग्रस्त करने की जानकारी मैनेजर योगेन्द्र शर्मा को मिली। उन्हेंं ब्रांच के चपरासी द्वारा संतोष कुंजाम नामक युवक द्वारा चोरी की नियत से एटीएम के अलावा कैमरा को तोडऩे की जानकारी दी गई। संवेदनशील मामला होने के कारण तत्काल मैनेजर ने डोंगरगढ़ थाना में लिखित शिकायत की। शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने तथा चोरी करने का इरादा रखने के तहत पुलिस ने युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि एटीएम में त्यौहार की वजह से लाखों रुपए थे। कई ग्रामीणों ने आरोपी युवक को तोडफ़ोड़ करते देखा। एटीएम के अंदर स्थित सीसीटीवी कैमरे को तोड़ते आरोपी युवक ने कांच के दरवाजे को भी तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।