राजनांदगांव

छुईखदान के माहराटोला मोड़ में कार ने मारी टक्कर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 नवंबर। छुईखदान-गंडई रोड में बुधवार शाम को एक सडक़ हादसे में दो मोटर साइकिल में सवार दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में मासूम बच्चों समेत आधा दर्जन घायल हुए हैं। छुईखदान पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव के लखोली के रहने वाले मुकेश जंघेल और मुढिय़ा मोहारा निवासी प्रेमलाल साहू अपनी-अपनी मोटर साइकिल से एक छट्टी के कार्यक्रम में नर्मदा खैरा जा रहे थे। शाम लगभग 4 बजे छुईखदान के नजदीक माहराटोला मोड़ में गंडई की ओर से आ रही एक कार ने दोनों मोटर साइकिल को चपेटे में ले लिया। जिसमें मुकेश जंघेल और प्रेमलाल साहू की मौत हो गइ। वहीं मुकेश जंघेल के साथ मोटर साइकिल में सवार दो मासूम बच्चे दामिनी और तृषा जख्मी हुए। प्रेमलाल साहू के साथ बाइक में सवार इंदरा यादव और दुर्गेश यादव को भी चोंटे पहुंची। घायलों को छुईखदान अस्पताल से हायर सेंटर रिफर किया गया है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।