राजनांदगांव

नाबालिग से रेप का फरार आरोपी डेढ़ साल बाद गिरफ्तार
16-Nov-2023 3:48 PM
नाबालिग से रेप का फरार आरोपी डेढ़ साल बाद गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 नवंबर।
नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाकर दुष्कर्म करने वाले डेढ़ साल से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने 13 जनवरी 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 जनवरी 22 को उसकी नाबालिग लडक़ी उम्र 17 वर्ष घर से बिना बताए कहीं चली गई है। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला  फुसलाकर भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 15/2022 धारा 363 भादस  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। 

इस संबंध में केसीजी पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले द्वारा संवेदनशील मामला होने से विवेचना हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश देकर नाबालिक बालिका को शीघ्र बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया था। जिसके परिपालन में वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना पर 6 दिसंबर 22 को  अवयस्क पीडि़ता को बरामद किया गया है। 

तत्पश्चात बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से बयान कराया गया। अवयस्क  बालिका के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि होने पर मामले में धारा 366 क, 376(2) (ढ) भादस धारा 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोडक़र आरोपी गोविंदा वर्मा  22 वर्ष निवासी जोम थाना छुईखदान फरार होने से आरोपी की लगातार पतासाजी किया जा रहा था। विवेचना दौरान मुखबिर की सूचना पर 14 नवंबर 2023 को  आरोपी गोविंदा वर्मा को घेराबंदी कर ग्राम जोम में हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ किया गया। उसने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने से 14 नवंबर 23 को  गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। 


अन्य पोस्ट