राजनांदगांव

तलवार से हमला, आरोपी गिरफ्तार, हथियार जब्त
15-Nov-2023 4:07 PM
तलवार से हमला, आरोपी गिरफ्तार, हथियार जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 नवंबर।
नशे की हालत में ताशपत्ती खेलने वालों का वीडियो और फोटो लेने वाले व्यक्ति को मना करने पर गाली-गलौज और रंजिश पालकर तलवारनुमा धारदार हथियार से हमला करने  वाले को पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से तलवारनुमा हथियार को जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की। 

पुलिस के अनुसार 13  नवंबर को खैरागढ़ जिले के ग्राम मुतेड़ा निवासी सागर वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 नवंबर को अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव में दिवाली त्यौहार होने से मनोरंजन मात्र के लिए ताशपत्ती खेल रहे थे। इस समय आरोपी बृजलाल वर्मा वहां पर आया, जो शराब के नशे में मदमस्त था, जो सभी लोगों का वीडियो और फोटो लेने लगा, जिसे समझाने पर कि हम लोग मनोरंजन मात्र के लिए ताश खेल रहे हैं, आप यहां से चले जाओ। जिससे आरोपी नाराज होकर प्रार्थी एवं उनके दोस्तों के साथ अश्लील गाली-गुप्तार करने लगा तथा प्रार्थी को देख लेने की धमकी दी। अपने मन में प्रार्थी के खिलाफ  रंजिश रखा था। 13 नवंबर को प्रार्थी शाम को अपने भाई दिनेश वर्मा के साथ शीतला मंदिर के पास खड़ा था, इस समय आरोपी मौके पर पहुंचा और प्रार्थी के साथ पुन: अश्लील गाली-गुप्तार करते आया और प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देकर जान से मारने की नीयत से अपने हाथ में रखे लोहे के तलवारनुमा हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया। प्रार्थी द्वारा जान बचाने का प्रयास किया गया।  प्रार्थी के कमर के पीछे तरफ आरोपी द्वारा किए गए वार दो बार लगा। जिससे प्रार्थी को संघातिक चोट आया था।

प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 556/2023 धारा 294, 506, 307 भारतीय दंड संहिता कायम का विवेचना में लिया गया। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

मामले की गंभीरता को देखते केसीजी जिले की पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, पुलिस अनुभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शक्ति सिंह, सहायक उप निरीक्षक प्रकाश सोनी के अगुवाई में अलग-अलग टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश हेतु टीम रवाना किया गया। मामले के आरोपी बृजलाल वर्मा उम्र 35 साल निवासी मुतेड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त लोहे का एक तलवारनुमा हथियार को खेत के करपा छुपाकर रखा था, जिसे बरामद कराने पर जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। 

आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध न्यायिक रिमांड तैयार कर माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खैरागढ़ के न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। इधर खैरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास ने कहा कि मामले के आरोपी को महज 15 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही। आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
 


अन्य पोस्ट