राजनांदगांव

नाबालिग दोस्त की हत्या करने वाले दो पकड़ाए
14-Nov-2023 4:21 PM
नाबालिग दोस्त की हत्या करने वाले दो पकड़ाए

सुबह विवाद के बाद शाम को पत्थर मारकर कर दी हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 नवंबर।
दीपावली पर्व से एक दिन पूर्व सुबह विवाद करने वाले अपने एक नाबालिग दोस्त की पत्थर से कुचलकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि पैसे के लेनदेन के कारण युवकों ने दोस्त का कत्ल किया। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बिरेझर निवासी 16 साल के बालक की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गई। इस सूचना पर सोमनी थाना में मर्ग पश्चात अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।  घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई। 

मामले की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शनतथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के  पर्यवेक्षण में सायबर सेल एवं थाना सोमनी की टीम गठित कर थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक कृष्णा पटेल के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी हेतु लगाया गया था। घटनास्थल निरीक्षण तथा मृतक के परिजनों एवं गवाहों का कथन लेने पर यह पता चला कि मृतक गांजा पीने का आदि था, जो अपने दोस्तों लुमेश भठरी पिता पवन 28 साल से पैसे की लेनदेन पर सुबह वाद-विवाद हुआ था, उसी बात को लेकर लुमेश भठरी अपने दोस्त नीलकमल महाजन उम्र 18 साल के साथ मिलकर हत्या करने का प्लान बनाकर 11 नवंबर को शाम को बिरेझर बांध नहर के पास जहां पर मृतक पहले से मौजूद था, वहां पहुंचे। सुबह के झगड़े का बदला लेने की नीयत से उसके सिर पर पत्थर से गंभीर चोंट पहुंचाकर हत्या कर दिया और घटनास्थल से फरार हो गए।

मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पकडक़र पूछताछ किया गया, जो जुर्म घटित करना स्वीकार किया, जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना सोमनी पुलिस एवं सायबर सेल राजनांदगांव टीम का सराहनीय योगदान रहा।
 


अन्य पोस्ट