राजनांदगांव

ओवर रेट शराब की बिक्री, कलेक्टर ने कहा होगी जांच
14-Nov-2023 2:48 PM
ओवर रेट शराब की बिक्री, कलेक्टर ने कहा होगी जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 नवंबर।
जिले में दीपावली पर्व के मौके का आबकारी महकमे ने जमकर फायदा उठाया है। विभाग ने सरकारी दाम से परे मदिरा प्रेमियों से लाखों रुपए वसूले। महंगी शराब से लेकर देशी पौव्वे के कीमतों में अचानक वृद्धि कर आबकारी विभाग ने नियम-शर्तों की परवाह छोडक़र ओवर रेट में शराब की बिक्री की। त्यौहार का मौका होने के कारण मदिराप्रेमियों ने शराब खरीदने के लिए कीमतों पर ध्यान नहीं दिया, पर कुछ ऐसे ग्राहक जरूर सामने आए, जिन्होंने कुछ देर तक रेवाडीह स्थित देशी-विदेशी मदिरा दुकान में रेट बढ़ाने का खुलकर विरोध किया। 

इधर कलेक्टर डोमन सिंह ने ओवर रेट शराब बिक्री के मामले में संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शराब दुकानों का सरकारीकरण होने के बाद से विभाग के आला अधिकारी मनमाफिक अंदाज में काम कर रहे हैं। राज्य सरकार के निर्देशों का मखौल उड़ाने का यह पहला मामला नहीं है। 

बताया जा रहा है कि विभाग के अफसरों ने जानबूझकर त्यौहारी सीजन में दाम बढ़ा दिए। शराब खरीदी के लिए काउंटर में ग्राहक और कर्मचारियों से नोक-झोंक भी हुई। बताया जा रहा है कि अंग्रेजी और देशी शराब के पौवा से लेकर बोतल तक की कीमतों में काफी बढ़ोत्तरी कर दी गई। शराब के शौकीन लोगों को अफसरों का रवैया समझ नहीं आया। ओवर रेट शराब बेचकर जुटाए गए रकम किसके खाते में जमा हुआ, यह जांच का विषय है। कलेक्टर का दावा है कि कड़ी कार्रवाई कर जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। बताया जा रहा है कि यह मामला राज्य सरकार के संज्ञान में भी आ गया है। स्थानीय आबकारी अधिकारियों ने जिस तरह से सरकारी नियमों को धता बताकर निजी रूप से राशि बढ़ाया, उससे यह साफ हो रहा है कि आबकारी महकमा बेलगाम हो गया है।


अन्य पोस्ट