राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 नवंबर। राजनांदगांव के पूर्व महापौर नरेश डाकलिया ने बेमेतरा में कांग्रेस प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक आशीष छाबड़ा के पक्ष में मोर्चा सम्हाल लिया है। बतौर प्रभारी डाकलिया ने चुनावी मोर्चे में रणनीति तैयार करते छाबड़ा को जीत दिलाने के लिए बैठकों का सिलसिला शुरू करते कार्यकर्ताओं को चार्ज किया है। पिछले दिनों पहले चरण के चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस संगठन ने डाकलिया को बेमेतरा का प्रभारी बनाया है।
दूसरे चरण के दौर में बेमेतरा में 17 नवंबर को मतदान होंगे। मंगलवार को डाकलिया ने वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी तैयारी का जायजा लिया। वहीं उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर कहीं-कहीं आवश्यक सुझाव दिए। कांग्रेस प्रत्याशी छाबड़ा से मुलाकात कर उन्होंने रणनीति के तहत काम करने के लिए अपना अनुभव साझा किया। बेमेतरा में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए डाकलिया ने बूथ के कार्यकर्ताओं से लेकर वरिष्ठ नेताओं को भाजपा के खिलाफ एकजुट होने के लिए टिप्स दिए।
पार्टी की प्रदेश प्रभारी सैलजा व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कांग्रेस की जीत की राह आसान करने के लिए डाकलिया ने पूरी ताकत लगा दी है। सांगठनिक तौर पर डाकलिया को विषम परिस्थितियों में काम करने का खासा अनुभव है। बेमेतरा प्रभारी बनाए जाने से पहले उन्होंने राजनांदगांव में कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन के पक्ष में माहौल बनाने के लिए लगातार जनसंपर्क किया। इसके बाद बेमेतरा प्रभारी बनाकर संगठन ने उन पर भरोसा जताया है। डाकलिया का कहना है कि बेमेतरा में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। लगातार जनसंपर्क और जनसभाओं के जरिये कांग्रेस जीत की राह में आगे निकल गई है। तीन दिसंबर के चुनावी नतीजों में बेमेतरा की सीट कांग्रेस के खाते में आना तय है।