राजनांदगांव
विज्ञान दिवस का कार्यक्रम
11-Nov-2023 2:45 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 11 नवंबर। समाज सेवक संघ और कर्मा विद्या मंदिर ने संयुक्त रूप से विद्यालय में 10 नवंबर को विश्व विज्ञान दिवस मनाया। इस अवसर में समाज सेवक संघ के अध्यक्ष व समाजसेवी संजीव सिंघल ने कहा कि विज्ञान ने मनुष्य को संचार, चिकित्सा, शिक्षा, आंतरिक्ष एवं सभी क्षेत्रों में ज्ञानवान और प्रगतिशील बनाया है, किन्तु मानव को सदैव विज्ञान का उपयोग शान्ति एवं विकास के लिए ही करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज का धर्म विज्ञान है एवं अंधविश्वासों से हमें दूर रहना चाहिए। इस अवसर पर गुपेन्द्र कुमार साहू, कुमेश्वरी निषाद, वीणा निषाद, कविता साहू, हिमेश्वरी भुआर्य, मनुकुमारी ठाकरे, दिपती यादव, अनीता सिन्हा, प्रीति उषा सोनी, नीतु अम्बादे, गायत्री यादव एवं विद्यार्थी उपस्थित थे ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे