राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 नवंबर। डोंगरगांव क्षेत्र के रातापायली इलाके के शमशान घाट में बरगद पेड के पास जुआ खेलने वाले दर्जनभर जुआरियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने जुआरियों के पास से 4980 रुपए एवं फड से 7200 रुपए जुमला नगदी रकम 12180 रुपए, 52 पत्ती ताश, एक प्लास्टिक चटाई एवं एक नग टार्च जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार 10 नवंबर को एसपी मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर थाना डोंगरगांव क्षेत्रांतर्गत लगातार जुआ, शराब व अन्य मादक पदार्थों के अवैध रूप से बिक्री करने पर जारी कार्रवाई के दौरान मुखबिर से सूचना पाकर शमशान घाट बरगद पेड के पास ग्राम रातापायली पर रेड कार्रवाई कर जुआरियों के पास से 4980 रुपए एवं फड़ से 7200 रुपए जुमला नगदी रकम 12180 रुपए, 52 पत्ती ताश, एक प्लास्टिक चटाई एवं 01 नग टार्च जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार जुआरियों में बैसाखुराम निषाद 45 साल, गोपाल साहू 28 साल, धनेश कुमार साहू 45 साल, दुर्गेश कुमार मारकंडे 34 साल, नवल किशोर सोनी 35 साल, चुलन सिंह 38 साल, टीकम लाल लहरे 35 साल, जितेनद्र कुमार निषाद 35 साल, चुन्नीलाल 48 साल, शशाांक साहू 18 साल, वैभव ठाकुर 22 साल निवासी ग्राम रातापायली एवं नंदलाल सोनकर 28 साल एवं विकास कोसरे 22 साल दोनों निवासी ग्राम अर्जुनी थाना डोंगरगांव को धारा छग जुआ प्रतिशेध अधि. 2022 की धारा 3(2) के तहत 10 नवंबर को गिरफ्तार कर सक्षम जमानतदार के पेश करने जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है।