राजनांदगांव

अभ्यर्थियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम में ईवीएम-वीवीपैट मशीनें सील
09-Nov-2023 3:49 PM
अभ्यर्थियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम में ईवीएम-वीवीपैट मशीनें  सील

जनरल आब्जर्वर एवं कलेक्टर ने कराया सभी प्रक्रिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 नवंबर।
मोहला मानपुर विधानसभा  अंतर्गत मतदान कार्य संपन्न होने के उपरांत ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट को शासकीय नवीन लाल श्याम शाह महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सीलिंग किया गया है। जनरल आब्जर्वर शकील अहमद एवं मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने सभी प्रक्रिया अपने समक्ष कराया। स्कूटनी के साथ ही समस्त ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों का मिलान किया गया है। साथ ही साथ मतदान के दौरान उपयोग में आने वाले सभी प्रकार के प्रपत्रों, दस्तावेजों का मिलान एवं समीक्षा किया गया। इस दौरान राजनीतिक दल के प्रतिनिधि एवं अभ्यर्थी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट