राजनांदगांव
जनरल ऑब्जर्वर अहमद ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा
08-Nov-2023 3:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 नवंबर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर शकील अहमद ने मतदान केंद्र मानपुर एवं ख्वासफडक़ी पहुंचकर यहां मतदान प्रक्रिया और सुचारु व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने निर्धारित समय पर मतदाताओं की शत-प्रतिशत एवं किए जा रहे मतदान प्रक्रिया से रूबरू हुए। उन्होंने संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से हो रही है। शांति रूप से मतदान प्रक्रिया संचालित हो रहा है। इस दौरान जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहम्मद हनीफ खान, एरिया कोर्डिनेट चंदन सिंह, तकनीकी सहायक पुनाराम साहू उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे