राजनांदगांव

रमन विजय के पिछले तीनों रिकार्ड तोड़ते भारी मतों से जीतेंगे - रमेश
08-Nov-2023 3:40 PM
रमन विजय के पिछले तीनों रिकार्ड तोड़ते भारी मतों से जीतेंगे - रमेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 नवंबर।
भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश पटेल ने मंगलवार संपन्न विधानसभा के चुनाव के दौरान क्षेत्र के 223 मतदान केंद्रों में से अनेक मतदान केंद्रों में दौरा करने के पश्चात एवं अन्य मतदान केंद्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे विधानसभा क्षेत्र में भारी मतदान के लिए आम मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। भाजपा प्रत्याशी के भरी मतों से जीत का दावा किया है ।

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार श्री पटेल ने मतदाताओं के रुझान को देखते दावा किया है कि आज संपन्न चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह अपने पिछले तीन चुनाव के विजय के रिकॉर्ड को तोड़ते उससे भी अधिक मतों से चुनाव जीतेंगे । ज्ञातव्य  हो कि डॉ. रमन सिंह 2008 से लगातार राजनांदगांव विधानसभा सीट से जीतते आ रहे हैं।

श्री पटेल ने कहा कि वर्ष 2008 में उन्होंने कांग्रेस के उदय मुदलियार को 32389 मतों से पराजित कर जीत हासिल की थी। वहीं 2013 में डॉ. रमन सिंह ने श्रीमती अलका मुदलियार को 35866 मतों से पराजित किया था। इसी तरह 2018 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी करुणा शुक्ला को 16933 मतों से हराया था । 

श्री पटेल ने कहा कि इस चुनाव में मतदाताओं के रुझान से साफ झलक रहा है कि भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह पिछले रिकार्ड 35866 को तोड़ते उससे भी अधिक मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को पराजित करेंगे।

 


अन्य पोस्ट