राजनांदगांव

स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
04-Nov-2023 3:23 PM
स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

राजनांदगांव, 04 नवंबर।  मोहला मानपुर के अंतर्गत जिले के दौरे पर रहे सेंट्रल जनरल आब्जर्वर धर्मेंद्र एस गंगवार, सेंट्रल स्पेशल व्यय आब्जर्वर  राजेश टुटेजा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रीना बाबासाहेब कंगाले, आईजी एवं नोडल ऑफिसर सीआरपीएफ  साकेत कुमार सिंह ने शुक्रवार को शासकीय नवीन लाल श्यामशाह महाविद्यालय में स्थापित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर यहां किए गए सुरक्षा के उपाय से रूबरू हुए।

अधिकारियों ने कहा कि निर्वाचन की सुचिता और निष्पक्षता बनी रहे, इस पर विशेष ध्यान रखें। अधिकारियों ने कहा कि कोई भी शिकायत का मौका न मिले, इसे सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल करें। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यहां लगाए गए  सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा के मद्देनजर किए गए ।

उपाय से अवगत हुए। इस दौरान जिले में नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर शकील अहमद, पुलिस ऑब्जर्वर  विनोद कुमार, व्यय ऑब्जर्वर विगनेश सक्थीवेल,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी दीप्ती गौते, संयुक्त कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, आरओ डॉ.हेमेन्द्र भुआर्य, डिप्टी कलेक्टर  अविनाश ठाकुर, स्वीप नोडल अधिकारी हेमंत ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट