राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 03 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने जिले में 40 संगवारी मतदान केन्द्र, 4 दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं 4 युवा मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जहां मतदान दलों में संपूर्ण रूप से महिला अधिकारियों को महिला मतदाताओं से मतदान कराने हेतु ड्यूटी लगाई जाएगी। इसी तरह प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में 1-1 दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जहां मतदान दलों में सभी दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारी द्वारा मतदान कराया जाएगा। वहीं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में 1-1 युवा मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जहां मतदान दल में 35 वर्ष तक के अधिकारी-कर्मचारी को मतदान के लिए ड्यूटी पर लगाया जाएगा।
डोंगरगढ़ विस क्षेत्र
डोंगरगढ़ विस क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्र क्र.137 डोंगरगढ़ आदिवासी कन्या आश्रम शाला डोंगरगढ़, केन्द्र क्र.138 डोंगरगढ़ प्रा. शाला भवन खालसा स्कूल डोंगरगढ़ (उत्तर भाग), केन्द्र क्र. 141 डोंगरगढ़ प्राथमिक शाला भवन बधियाटोला, केन्द्र क्र.150 डोंगरगढ़ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी व अंग्रेजी मा.वि. डोंगरगढ़, केन्द्र क्र.168 करवारी प्रा. शाला भवन करवारी, केन्द्र क्र.130 डोंगरगढ़ रेलवे कालोनी प्रा. शाला भवन (पूर्व) बधियाटोला, केन्द्र क्र.155 डोंगरगढ़ शा. पूर्व मा. शाला भवन कण्डरा पारा डोंगरगढ़, केन्द्र क्र.156 डोंगरगढ़ रेलवे कालोनी प्रा. शाला भवन (मध्य भाग) बधियोटोला, केन्द्र क्र.160 नागतराई शा. प्रा. शाला भवन का अतिरिक्त कमरा नागतराई तथा केन्द्र क्र.182 देवकट्टा प्रा. शाला भवन (दक्षिण) देवकट्टा को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह मतदान केन्द्र क्र.129 डोंगरगढ़ शा. प्रा. शाला भवन टिकरापारा डोंगरगढ़ को दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं मतदान केन्द्र क्र.154 डोंगरगढ़ विपणन सह प्रशिक्षण केन्द्र सभागार भवन डोंगरगढ़ को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है।
राजनांदगांव विस क्षेत्र
राजनांदगांव अंतर्गत मतदान केन्द्र क्र.37 कौरिनभांठा शा.कमलादेवी महिला महा.(मध्य) कौरिनभांठा, केन्द्र क्र.52 नंदई शिवनाथ विज्ञान महा. मध्य भाग, केन्द्र क्र.58 लखोली पूर्व मा. शाला भवन लखोली (दक्षिण), केन्द्र क्र.69 चिखली प्रा. शाला भवन (दक्षिण दिशा) चिखली, केन्द्र क्र.99 राजनांदगांव शा. बहुउद्देशीय उ.मा. शाला कमरा नंबर 16 राजनांदगांव, केन्द्र क्र.44-कौरिनभांठा देवानंद जैन उ. मा. शाला राजनांदगांव पश्चिम भाग शिक्षा मंदिर, केन्द्र क्र.96 राजनांदगांव वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल (पश्चिम) राजनांदगांव, केन्द्र क्र.104 राजनांदगांव ठाकुर प्यारेलाल सिंह उ. मा. शाला (नया भवन) मध्य भाग राजनांदगांव, केन्द्र क्र.120 राजनांदगांव शा. दिग्विजय महा. (पश्चिम) राजनांदगांव तथा केन्द्र क्र.128 राजनांदगांव सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट विद्यालय मध्य (स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजना) को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह मतदान केन्द्र क्र.40 कौरिनभांठा डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र उ. मा. विद्यालय बसंतपुर राजनांदगांव को दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं मतदान केन्द्र क्र.101 राजनांदगांव अम्बेडकर भवन तुलसीपुर को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है।
डोंगरगांव विस क्षेत्र
डोंगरगांव अंतर्गत मतदान केन्द्र क्र.189 डोंगरगांव पूर्व मा.शाला भवन बालक कालेज रोड डोंगरगांव, केन्द्र क्र.191-डोंगरगांव शा.पूर्व मा. शाला भवन कन्या डोंगरगांव, केन्द्र क्र.192-डोंगरगांव बीटीआई भवन डोंगरगांव, केन्द्र क्र.214 डोंगरगांव शा. प्रा.शाला भवन अतिरिक्त कक्ष (पश्चित दिशा) सेवताटोला, केन्द्र क्र.218 मटिया प्रा. शाला भवन बोधीटोला मटिया, केन्द्र क्र.190 डोंगरगांव शा. पूर्व मा. शाला भवन बालक पूर्व दिशा डोंगरगांव, केन्द्र क्र.193-डोंगरगांव पूर्व मा. शाला भवन कन्या डोंगरगांव, केन्द्र क्र.195-डोंगरगांव बीटीआई भवन डोंगरगांव, केन्द्र क्र. 215 डोंगरगांव प्रा. शाला भवन पश्चिम दिशा सेवताटोला तथा केन्द्र क्र.219 करियाटोला प्रा. शाला भवन (पश्चिम दिशा) करियाटोला को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह मतदान केन्द्र क्र.185 कोनारी शा. प्रा. शाला भवन कोनारी डोंगरगांव को दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं केन्द्र क्र.224-खुज्जी पूर्व मा. शाला भवन खुज्जी को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है।
खुज्जी विस क्षेत्र
खुज्जी अंतर्गत मतदान केन्द्र क्र.15 डुमरडीह प्रा. शाला भवन डुमरडीह, केन्द्र क्र.34 छुरियाकला स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम शाला छुरिया, केन्द्र क्र.66-बोइरडीह प्रा. शाला भवन बोइरडीह, केन्द्र क्र.68-पुर्रामटोला प्रा. शाला भवन पुर्रामटोला, केन्द्र क्र.36-कुमर्रा छुरिया प्रा. शाला भवन कुमर्रा छुरिया, केन्द्र क्र.14-लालूटोला प्रा. शाला भवन लालूटोला, केन्द्र क्र.29-जरहामहका पूर्व मा. शाला भवन जरहामहका, केन्द्र क्र.30-शिकारीमहका मा. शाला भवन शिकारीमहका, केन्द्र क्र. 35-छुरियाकला स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम शाला छुरिया तथा केन्द्र क्र.67-तेन्दुटोला प्रा. शाला भवन तेन्दुटोला को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह मतदान केन्द्र क्र.37-घोघरे शा. प्रा. शाला भवन घोघरे को दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं मतदान केन्द्र क्र.33-छुरियाकला स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरिया को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है।