राजनांदगांव

पूर्व सांसद सिंह ने सोमनी सेक्टर में किया प्रचार
03-Nov-2023 3:25 PM
पूर्व सांसद सिंह ने सोमनी सेक्टर में किया प्रचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 नवंबर।
पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भाजपा का धुंआधार प्रचार कर रहे हैं। बुधवार को श्री सिंह ने सोमनी सेक्टर के विभिन्न गांवों में दौरा किया। उन्होंने सोमनी चुनाव कार्यालय तथा ग्राम ठेकवा, फरहद, ककरेल, अचानकपुर भांठापारा, मौहाभांठा, बैगाटोला, बिरेझर में बूथ स्तरीय चुनावी समीक्षा बैठक कर कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को चार्ज किया। वहीं डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर जनसभा के माध्यम से प्रचार अभियान की कमान संभालकर भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह के लिए समर्थन मांगा।

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार जनसभा में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि रमन सिंह की सरकार जब 2003 में आई तो मुख्यमंत्री खाद्यान्न सुरक्षा योजना 56 लाख परिवारों के लिए लाया, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना गांव-गांव तक पहुंचाया, प्राथमिक स्कूल, मिडिल स्कूल, हाईस्कूल 30 हजार से 60 हजार किया। भूपेश बघेल की सरकार ने तो केवल और केवल पुराने स्कूलों मे नया रंग-रोगन कर उनके नाम को बदलकर केवल दिखावा किया है। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि सात नवंबर को कमल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएं।
 


अन्य पोस्ट