राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत क्षेत्र के नागरिकों को मतदान प्रक्रिया में सहभागी बनने लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मदनवाडा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को मतदान प्रक्रिया में सहभागी बनने प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर प्रेरितकारी स्लोगन, नारे, रंगोली के माध्यम से लोकतंत्र के महत्व को दर्शाया गया। इसी तरह मोहला के ग्राम पंचायत घावड़ेटोला में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान के महत्व को रेखांकित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासियों एवं महिलाओं ने एकजुट होकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी।
उन्होंने संकल्प लिया कि मतदान दिवस पर वे अवश्य मतदान करेंगे। साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान करने प्रोत्साहित करेंगे। महिलाओं ने रंगोली बनाकर मतदान के महत्व को प्रदर्शित किया।
इसी तरह अंबागढ़ चौकी में निजी कृषि आदान विक्रेताओं द्वारा मतदान के महत्व को प्रदर्शित किया।