राजनांदगांव

कर्मियों और स्वच्छता दीदीयों ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया संदेश
03-Nov-2023 3:10 PM
कर्मियों और स्वच्छता दीदीयों ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया संदेश

स्टेट स्कूल में आयुक्त ने दिलाई शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 नवंबर।
छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए शत-प्रतिशत मतदान हेतु नगर निगम द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान विभिन्न चरणों में चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बुधवार को स्टेट हाई स्कूल मैदान में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में अधिकारी कर्मचारी एवं स्वच्छता दीदीयों ने गोल मानव श्रृंखला बनाकर 7 नवम्बर को चलो संगवारी वोट डालेबर का संदेश दिया तथा लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभा मतदान करने शपथ ली गयी। इसके अलावा निगम के कचरा संग्रहण गाडिय़ों एवं ई-रिक्शा द्वारा भी गोल श्रृंखला बनाकर मतदान करने प्रदर्शन किया गया।

आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन में राजनांदगांव विधानसभा के नगर निगम सीमाक्षेत्र में 7 नवम्बर 2023 को शत-प्रतिशत मतदान करने सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वच्छता दीदी सभी को प्रेरित करेंगे एवं स्वयं मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि गत मतदान में 85 प्रतिशत हमारे जिले में मतदान हुआ था, जिसे बरकरार रखते शत-प्रतिशत मतदान करने लोगों को जागृत करना है सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वच्छता दीदी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएगे एवं लोगों को भी लोकतंत्र के महापर्व को मजबूत करने बिना किसी प्रलोभन के मताधिकार का प्रयोग कर मतदान करने अपील करेंगे।

स्टेट स्कूल मैदान में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में स्वच्छता दीदीयों ने रंगोली से राजनांदगांव का नक्शा एवं मतदान चिन्ह बनाकर 7 नवम्बर 2023 को चलो संगवारी वोट डालेबर का संदेश दिया। इस अवसर पर मोबिन अली, यूके रामटेके, कामना ंिसह यादव, अनिमेष चंद्राकर, अनुप पाण्डे, अशोक देवांगन, आयुषी सिंह, राजेश मिश्रा, राकेश नंदे, अशोक चौबे सहित अन्य ने शपथ लेकर मतदान करने संदेश दिया।
 


अन्य पोस्ट