राजनांदगांव

मैं और मेरा परिवार राजनांदगांव की जनता के सदैव कृतज्ञ रहेंगे- वीणा सिंह
03-Nov-2023 3:09 PM
मैं और मेरा परिवार राजनांदगांव की जनता के सदैव कृतज्ञ रहेंगे- वीणा सिंह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 राजनांदगांव, 3 नवंबर।
भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह चुनाव प्रचार अभियान में उतर गई। श्रीमती सिंह महिला मोर्चा की बहनों के साथ चुनावी अभियान में जुट गई। श्रीमती सिंह शहर के विभिन्न वार्डों की बैठक में महिला समिति से चर्चा कर डॉ. रमन सिंह के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।

मीडिया सेल के अनुसार श्रीमती सिंह रेवाडीह, सिंघोला, शक्ति नगर के क्षेत्र में पहुंचकर भाजपा के पक्ष में प्रचार-प्रसार किया। ग्राम सिंघोला में श्रीमती सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता डॉ. रमन सिंह को विशेष स्नेह करती है और इस क्षेत्र की जनता के कारण ही डॉ. रमन सिंह प्रदेश की सेवा करने के पात्र बन सके, इसलिए मेरा परिवार सदैव ही इस क्षेत्र की जनता के कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने 7 नवंबर को तीसरे नंबर पर चुनाव चिन्ह कमल फूल पर मतदान करने की अपील भी की।


अन्य पोस्ट