राजनांदगांव

यह चुनाव किसान के पोषक व शोषक के बीच- गिरीश
03-Nov-2023 3:08 PM
यह चुनाव किसान के पोषक  व शोषक के बीच- गिरीश

प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने में भी विफल है रमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 नवंबर।
कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन अपने जनसंपर्क कार्यक्रम में भेंट-मुलाकात कर अपने पक्ष में समर्थन जुटा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को जनसंपर्क यात्रा पुराना ढाबा पार्षद कार्यालय से निकली, जो वार्ड का भ्रमण करते शिवनगर, सतनामी पारा होते हुए नया ढाबा में जनसंपर्क किया। तत्पश्चात यात्रा वार्ड 39 सागरपारा होते दिग्विजय कॉलेज, दुर्गा चौक से बांसपाई पारा शिवमंदिर में यात्रा का समापन हुआ। 

क्षेत्र का भ्रमण करते उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसान के पोषक और किसान के शोषक के बीच की है। एक तरफ भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने किसानों को किस प्रकार से पोषित कर उन्हें आत्मनिर्भर और मजबूत किया। वहीं दूसरी ओर 15 वर्षीय भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में किसानों का सिर्फ शोषण किया और केंद्र में बैठी भाजपा सरकार किसानों के कृषि यंत्रों पर जीएसटी लगाकर डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाकर बोझ देने का काम की। वहीं अभी 1 नवंबर से धान खरीदने प्रारंभ हो गया है, पर बायोमेट्रिक मशीन ना भेजकर छत्तीसगढ़ सरकार की धान खरीदी योजना को भी बाधित करने का काम किया है।

राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के भारत माला परियोजना के सडक़ अंतर्गत जिन किसानों को जमीन अधिकृत की गई है, उन किसानों को केंद्र सरकार के अधीन एनएचआई आज तक मुआवजा न देकर उन किसानों और उनके परिवारों को बीच मझधार में खड़ा कर दिया है और डॉ. रमन सिंह मौन है। कांग्रेस मीडिया सेल के अनुसार जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल थे।


अन्य पोस्ट