राजनांदगांव

घोषणा पत्र आने से पहले रमन ने दिया बड़ा संकेत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 नवंबर। भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र आने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बड़ा संकेत दिया है। बुधवार को सिंघोला में आयोजित जनसभा में डॉ. सिंह ने कहा कि भाजपा किसानों का पूरा धान खरीदेगी और बोनस की चिंता करने की जरूरत भी नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने घोषणा पत्र में खोखले वादे नहीं करेगी।
प्रदेश के सर्वांगीण विकास का खाका पार्टी के घोषणा पत्र में होगा। किसान से लेकर मजदूर और व्यापारी से लेकर आम नागरिक सबके लिए योजनाएं बनाकर भाजपा सरकार काम करेगी। इसके अलावा महिला कमांडो को पुन:जीवित किया जाएगा।
सिंघोला की सभा में डॉ. सिंह ने अपनी सरकार के कार्यकाल की जनहितकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। वही भूपेश बघेल के झूठे चुनावी वादे भी मतदाताओं को याद दिलाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से नांदगांव के लोग भूपेश बघेल से त्रस्त हो चुके हैं, उसी तरह पूरा छत्तीसगढ़ इस झूठी, बेईमान और घोटालों वाली सरकार से परेशान है। इस घोटलों वाली सरकार से प्रदेश की जनता उखाड़ फेंकना चाहती है। प्रदेशवासियों ने तय कर लिया है कि इस बार चुनाव में भूपेश बघेल को वापस पाटन भेजना है।
उन्होंने कहा कि तीन दिसंबर के बाद प्रदेश में सरकार बदल जाएगी और एक बार फिर भाजपा सत्ता में वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने पर कांग्रेस की सरकार के घोटालों की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होंगे, उनको उनके किए की सजा मिलेगी। इसके अलावा डॉ. सिंह ने सिंघोला, सुरगी और भर्रेगांव में जनसभा को संबोधित किया।