राजनांदगांव

कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस में 37 लाख की चांदी बरामद
03-Nov-2023 11:58 AM
कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस में 37 लाख की चांदी बरामद

50 किलो चांदी लेकर यात्रा कर रहे 2 संदिग्ध हिरासत में

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव, 3 नवंबर। कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस में सूचना के आधार पर रेल्वे पुलिस ने दो यात्रियों के पास से 37 लाख रुपए कीमत की चांदी के जेवरात और अन्य सामान जब्त किए हैं।

चुनावी माहौल में रेल्वे पुलिस भी रेल के जरिये अवैध तरीके से तस्करी करने के मामले में काफी सख्त है। सुरक्षा बलों ने एक विशेष अभियान के तहत ट्रेनों में औचक निरीक्षण का सिलसिला शुरू किया है। इस मुहिम के तहत रेल्वे पुलिस को सूचना मिली थी कि कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस में दो यात्रियों के पास संदिग्ध सामानों की खेप है। जांच के दौरान लगभग 50 किलो चांदी बरामद की गई। जिसकी अनुमानित कीमत 37 लाख रुपए आंकी गई है। पूछताछ के दौरान यात्रियों द्वारा पेश किए गए बिल और अन्य दस्तावेज संदिग्ध नजर आए। अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया और टॉस्क टीम ने शालीमार एक्सप्रेस के कोच नंबर एस-6 में यात्रियों से पूछताछ की। जांच में चांदी के बर्तन और अन्य जेवरात मिले।  

राजनांदगांव पहुंचने पर पुलिस ने दोनों यात्रियों को हिरासत में लेकर सामान सहित सहायक आयुक्त राज्य कर विभाग सह इलेक्शन नोडल आफिसर जीएसटी राजनांदगांव के समक्ष पेश किया। बैग की जांच करने पर चांदी की मूर्तियां, प्लेट, लोटा, गिलास, दीपक तथा अन्य चांदी निर्मित वस्तुएं मिली। सहायक आयुक्त जीएसटी द्वारा प्रस्तुत चालान गलत होना पाया गया।  प्रथम दृष्टया उक्त मामला बिना उचित दस्तावेजों के अवैध रूप से कीमती धातु ले जाने का पाए जाने पर उक्त पकड़े गए आरोपी को अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी चौकी राजनांदगांव को सुपुर्द किया गया। उक्त कार्रवाई में अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक अनिल पाटील, प्रभारी निरीक्षक प्रशांत अल्डक, रेसुब पोस्ट राजनांदगावं अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया के  उप निरीक्षक केके दुबे, उप निरीक्षक विनेक मेश्राम, सउनि एसएस ढोके,  आरक्षक नासीर खान  एवं मंडल ईलेक्शन स्पेशल टास्क टीम के प्रधान आरक्षक पी. दलाई, आरक्षक आरएन पेशने, आरक्षक  प्रमोद कुमार, रेसुब पोस्ट राजनांदगांव, सहायक उपनिरीक्षक ईरशाद अली विशेष खुफिया शाखा का कार्य सराहनीय रहा है।


अन्य पोस्ट