राजनांदगांव

मुख़बिरी के शक पर बालाघाट में नक्सल हत्या
03-Nov-2023 11:53 AM
मुख़बिरी के शक पर बालाघाट में नक्सल हत्या

 खैरागढ़ जिले से सटे लांजी क्षेत्र में ग्रामीण को मारी गोली
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 3 नवंबर।
विधानसभा चुनाव के बीच नक्सलियों ने हिंसक घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश को सर्वाधिक नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में शुक्रवार तड़के एक आदिवासी ग्रामीण की गोली मारकर नक्सलियों ने हत्या कर दी।पुलिस का कहना है कि मुख़बिरी के शक पर निर्दोष आदिवासी को नक्सलियों ने मार दिया। घटना के पीछे मलाजखंड दलम के नक्सलियों के हाथ होने की आशंका है।  

मिली जानकारी के मुताबिक लॉजी क्षेत्र के भक्कूटोला के रहने वाले शंकर पंद्रे की आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। नक्सलियों ने मौके पर पर्चे भी फेंके हैं। जिसमें केंद्र और राज्य सरकारों की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए हैं। जनता से नक्सलियों ने जनयुद्ध के जरिये सरकारों को उखाड़ फेंकने की अपील की है। गोंदिया- राजनंादगांव बार्डर डिवीजन के नक्सलियों ने पर्चों में आम लोगों को मुखबीरी करने पर सजा देने की चेतावनी दी है।

बताया जा रहा है कि ग्रामीण को आज सुबह 4 बजे नक्सली घर से उठाकर ले गए थे और कुछ घंटों बाद गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की पुष्टि करते बालाघाट आईजी संजय सिंह ने 'छत्तीसगढ़'  को बताया कि नक्सलियों द्वारा ग्रामीण की हत्या की गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। इधर खैरागढ़ जिले से सटे इलाके में हुई वारदात के बाद सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। 


अन्य पोस्ट