राजनांदगांव

अटल आवास और रेवाडीह में किया जनसंपर्क
02-Nov-2023 4:13 PM
अटल आवास और रेवाडीह में किया जनसंपर्क

राजनांदगांव, 02 नवंबर। राजनांदगांव विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन ने चुनावी जनसंपर्क के दौरान पेंड्री वार्ड के जैतखांभ में पूजा-अर्चना कर जनसंपर्क की शुरूआत की। जनसंपर्क के दौरान अटल आवास वार्ड 20 पहुंचकर लोगों से चर्चा कर अपने पक्ष में जनसमर्थन मांगा। तत्पश्चात रेवाडीह वार्ड में बूढ़ादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर आमजन मानस से कांग्रेस के पक्ष में जनसमर्थन मांगा। कांग्रेस मीडिया सेल के अनुसार जनसंपर्क के दौरान कुतबुद्दीन सोलंकी,  सुदेश देशमुख,  रूबी गरचा,  मेहुल मारू सहित अन्य  कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

सिंधी समाज की बैठक में हुए शामिल

शहर के सिंधु भवन में सिंधी समाज की बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन शामिल होकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने सिंधी समाज से आगामी चुनाव में विजयी बनाने की अपील की। साथ ही समाज की आवश्यकता एवं समस्या को समाधान करने आश्वासन दिया। बैठक में सिंधी समाज के लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट