राजनांदगांव

सम्मेलन में शामिल हुए पूर्व सीएम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 02 नवंबर। भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह बुधवार को सर्व ब्राम्हण समाज के सम्मेलन में शामिल हुए। सिंधु भवन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. सिंह ने अपने लिए समर्थन और आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार के कार्यकाल में प्रदेश का बहुमुखी विकास हुआ। छत्तीसगढ़ में 15 सालों तक विकास की गंगा बहती रही, लेकिन पिछले पांच वर्षों से प्रदेश का विकास ठप्प पड़ा हुआ है। प्रदेश को फिर से विकास की राह पर ले जाने की जरूरत है। इसके लिए जनता को भाजपा को जीताकर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बैठानी होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार की जोड़ी थी, तब तक प्रदेश के इतिहास का स्वर्णिम काल था, जो पिछले पांच साल से विकास के ग्रहण में तब्दील हो गया है। पुन: एक बार छत्तीसगढ़ की जनता को डबल इंजन की सरकार बनाने का मौका मिला है। आप सभी का समर्थन और आशीर्वाद प्रदेश के विकास को गति देगा। उन्होंने आने वाले 7 नवम्बर को भाजपा को वोट देने का आग्रह किया। इस दौरान समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल थे।