राजनांदगांव

योगी 4 को डोंगरगांव व 5 को नांदगांव आएंगे
02-Nov-2023 3:51 PM
योगी 4 को डोंगरगांव व  5 को नांदगांव आएंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 02 नवंबर।
भारतीय जनता पार्टी का चुनाव प्रचार अभियान अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। अंतिम दौर में भाजपा कार्यकर्ता पूरी ताकत से मैदान पर उतर चुके हैं। पार्टी की रणनीति के अनुसार इस दौरान बड़े नेताओं का भी दौरा तय किया जा चुका है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  4 नवंबर को दुर्ग स्टेडियम में सुबह 10 बजे विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। 

इस सभा में राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता व नागरिकगण मोदी का अभिनंदन करने दुर्ग जाएंगे। इसी प्रकार 5 नवंबर को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन राजनांदगांव हो रहा है। इस दौरान योगी डॉ. रमन सिंह के पक्ष में रोड शो एवं सभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार 5 नवंबर को स्टार प्रचारक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजनांदगांव में विशाल रोड शो करेंगे तथा गंज चौक में सभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं योगी आदित्यनाथ 4 नवंबर को दोपहर 12  बजे भाजपा प्रत्याशी भरत वर्मा के पक्ष में डोंगरगांव बस स्टैंड के नजदीक गायत्री ग्राउंड में विशाल आमसभा को भी संबोधित करेंगे।


अन्य पोस्ट