राजनांदगांव
व्यय प्रेक्षकों ने सी-विजिल व कंट्रोल रूम का किया अवलोकन
31-Oct-2023 3:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा डोंगरगांव एवं खुज्जी के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक डॉ. ललिता कुमारी तथा विधानसभा डोंगरगढ़ एवं राजनांदगांव के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे ने सोमवार को कलेक्टोरेट में बनाए गए सी-विजिल एवं कंट्रोल रूम का अवलोकन किया। उन्होंने सी-विजिल के संबंध में भी जानकारी ली और निर्धारित समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण करने निर्देशित किया। सी-विजिल के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर शिल्पा देवांगन सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे