राजनांदगांव
डड़सेना, गुप्ता व बन्नोआना को मिली चुनाव अभिकर्ता की जिम्मेदारी
31-Oct-2023 2:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 31 अक्टूबर। जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों डोंगरगांव, खुज्जी व डोंगरगढ़ के लिए चुनाव अभिकर्ताओं की नियुक्ति की है, जो अधिकृत उम्मीदवार की तरफ से चुनाव आयोग सहित अन्य प्रशाासनिक व पार्टी के कार्यों का संपादन करेंगे।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से चंद्रिका प्रसाद डड़सेना, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए लक्ष्मीनारायण गुप्ता व डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए सुरेन्दर सिंह बन्नोआना को चुनाव अभिकर्ता की जिम्मेदारी दी गई है। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता इनसे आवश्यकत मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। ज्ञात हो कि राजनांदगांव विधानसभा के लिए सुरेश एच. लाल पहले ही अभिकर्ता नियुक्त किए जा चुके हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे