राजनांदगांव

व्यय प्रेक्षकों ने किया अभ्यर्थियों का लेखा जांच परीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विस डोंगरगढ़ एवं राजनांदगांव के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे तथा विस डोंगरगांव एवं खुज्जी के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक डॉ. ललिता कुमारी द्वारा निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों का लेखा जांच परीक्षण किया गया। इसके अंतर्गत व्यय प्रेक्षक मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे ने डोंगरगढ़ अंतर्गत 27 अक्टूबर को आयोजित लेखा जांच परीक्षण में निर्वाचन लडऩे वाले कुल 10 अभ्यर्थी में से 4 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
इसी तरह राजनांदगांव अंतर्गत 26 अक्टूबर को आयोजित लेखा जांच परीक्षण में कुल 29 अभ्यर्थी में से 13 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इसी तरह व्यय प्रेक्षक डॉ. ललिता कुमारी द्वारा 26 अक्टूबर को डोंगरगांव एवं खुज्जी से निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों का लेखा जांच परीक्षण किया गया। डोंगरगांव अंतर्गत आयोजित लेखा जांच परीक्षण में निर्वाचन लडऩे वाले 12 अभ्यर्थी में से 11 अभ्यर्थी उपस्थित थे। खुज्जी अंतर्गत निर्वाचन लडऩे वाले कुल 10 अभ्यर्थी में से 6 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
व्यय प्रेक्षकों के निर्देशानुसार अनुपस्थित सभी अभ्यर्थियों को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नोटिस जारी किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार अनुपस्थित प्रत्येक अभ्यर्थी को 48 घण्टे के भीतर अनिवार्यत: जवाब प्रस्तुत करना है तथा व्यतिक्रम के कारणों को स्पष्ट करना होगा। नोटिस तामिल होने के 48 घंटे के बाद भी अभ्यर्थी अपना जवाब प्रस्तुत करने एवं व्यय पुस्तिका व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत करने में असमर्थ रहता है, तो निर्वाचन अभियान के लिए अभ्यर्थी द्वारा वाहन आदि के उपयोग की अनुमति वापस ले ली जाएगी। भारतीय दंड संहिता की धारा 171 (आई) के अधीन एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। इसका परिणाम अभ्यर्थी के निरर्हता के रूम में परिणित हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि व्यय प्रेक्षक मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे द्वारा डोंगरगढ़ अंतर्गत व्यय लेखा रजिस्टर द्वितीय निरीक्षण 1 नवम्बर एवं तृतीय निरीक्षण 5 नवम्बर को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डोंगरगढ़ में किया जाएगा।
राजनांदगांव अंतर्गत व्यय लेखा रजिस्टर का द्वितीय निरीक्षण 31 अक्टूबर एवं तृतीय निरीक्षण 4 नवम्बर को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जिला पंचायत राजनांदगांव के सभाकक्ष में किया जाएगा। इसी तरह व्यय प्रेक्षक डॉ. ललिता कुमारी द्वारा डोंगरगांव एवं खुज्जी के अंतर्गत द्वितीय निरीक्षण 31 अक्टूबर को एवं तृतीय निरीक्षण 4 नवम्बर को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डोंगरगांव में किया जाएगा।