राजनांदगांव

कम्प्यूटरीकृत प्रणाली से द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण
28-Oct-2023 3:23 PM
कम्प्यूटरीकृत प्रणाली से द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अक्टूबर।
डोंगरगढ़ एवं राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक एम मल्लिकार्जुन नायक व डोंगरगांव एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक मुकेश कुमार, पुलिस प्रेक्षक नीलाभ किशोर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह की उपस्थिति में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से ईव्हीएम एवं वीवीपेट के द्वितीय रेंण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर खुज्जी इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर राजनांदगांव अरूण वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा, एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर डोंगरगढ़ गिरिश रामटेके, एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर डोंगरगांव अश्विन पुसाम, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 
 


अन्य पोस्ट