राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अक्टूबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाएं रखने कलेक्टर एस जयवर्धन ने राजस्व, पुलिस एवं भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल की संयुक्त बैठक ली।
बैठक में जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाएं रखने के साथ ही सुगमता पूर्वक विधानसभा निर्वाचन संपन्न कराने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर ने बैठक में जिले के संवेदनशील मतदान केंद्रों में नियमित रुप से पुलिस बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा गश्त करने के साथ ही क्षेत्र में निवासरत लोगों के साथ समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने कहा है। कैंप थाना के आसपास के गांव में नियमित रूप से गश्त किए जाने तथा आने जाने वाले व्यक्तियों की संघन रुप से जांच किए जाने के निर्देश दिए है। संवेदनशील मतदान केंद्रों तक पहुंच बढ़ाने हेतु प्रशासनिक अमला एवं महिला स्वसहायता समूह के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं। मतदान से पूर्व व मतदान दौरान किसी प्रकार अप्रिय घटना घटित न हो, इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर अवगत कराने कहा है। ग्राम पटेल सरपंचों के साथ समन्वय कर गांव में आने जाने वाले व्यक्तियों की जानकारी रखने व विभिन्न प्रकार की क्रियाकलाप की जानकारी प्राप्त कर शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं।