राजनांदगांव

शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प
27-Oct-2023 3:31 PM
शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प

राजनांदगांव, 27 अक्टूबर। जिले में विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान करने लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वनांचल क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान का महत्व बताया जा रहा है। बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले के खडग़ांव तहसील में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्व सहायता समूह की महिलाओं, विद्यालय की छात्राओं और नागरिकों की उपस्थिति में मानव श्रृंखला, जागरूकता रैली, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खडग़ांव में ग्राम का भ्रमण कर आम नागरिकों को मतदान करने प्रेरित किया गया। इस दौरान शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने रंगोली बनाकर लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बनने मतदान के महत्व को रेखांकित किया। प्रेरितकारी संदेश देते छात्राओं ने अपने घर परिवार एवं आसपास के लोगो से संपर्क कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने प्रेरित किया। इस दौरान स्वीप नोडल अधिकारी हेमंत ठाकुर एवं मानपुर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहम्मद हनीश खान सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट