राजनांदगांव

व्यय प्रेक्षक मुग्धा ने व्यय लेखा रजिस्टर के संबंध में दी जानकारी
27-Oct-2023 2:52 PM
 व्यय प्रेक्षक मुग्धा ने व्यय लेखा रजिस्टर के संबंध में दी जानकारी

अभ्यर्थियों को तीन बार कराना होगा रजिस्टर निरीक्षण 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अक्टूबर।
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र डोंगरगढ़ एवं विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएस मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे द्वारा लगातार अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन व्यय के संबंध में जानकारी दी जा रही है और जिज्ञासाओं का समाधान किया जा रहा है। इसी कड़ी में व्यय प्रेक्षक मुग्धा द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष राजनांदगांव एवं जनपद पंचायत भवन डोंगरगढ़ में विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव एवं डोंगरगढ़ से निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों तथा निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों को व्यय लेखा रजिस्टर के संबंध में जानकारी दी गई।

व्यय प्रेक्षक ने बताया कि निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों के व्यय लेखा रजिस्टर का तीन बार निरीक्षण किया जाएगा। निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थी को संधारित व्यय लेखा रजिस्टर, समस्त वाउचर, बैंक पासबुक एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों सहित स्वयं या अधिकृत अभिकर्ता के माध्यम से उपस्थित होकर निरीक्षण कराना होगा। 

निर्वाचन नियमों के तहत प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन दाखिल करते समय रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दिए गए व्यय रजिस्टर  में निर्वाचन व्यय का दैनिक लेखा बनाने एवं प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार निर्वाचन व्यय प्रेक्षक के समक्ष निरीक्षण हेतु प्रस्तुत करना अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन व्यय लेखा में अक्षम रहने वाले अभ्यर्थी को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा। पुन: जानकारी उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित किए जाने का अधिकार भारत निर्वाचन आयोग को रहेगा।

इस अवसर पर एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव अरूण वर्मा, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र डोंगरगढ़ गिरीश रामटेके, सेल प्रभारी कैलाश खुटियारे, ज्ञानेन्द्र कश्यप,  श्री भट्ट, एईओ श्री भास्कर, विस क्षेत्र राजनांदगांव एवं विधानसभा क्षेत्र डोंगरगढ़ से निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थी आदि अधिकारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट