राजनांदगांव

व्यय प्रेक्षक मुग्धा ने दल का किया निरीक्षण
27-Oct-2023 2:51 PM
व्यय प्रेक्षक मुग्धा ने दल का किया निरीक्षण

राजनांदगांव, 27 अक्टूबर। विधानसभा क्षेत्र डोंगरगढ़ एवं विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएस मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 को सकुशल, निष्पक्ष कराने लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इस कड़ी में व्यय प्रेक्षक मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे द्वारा विधानसभा क्षेत्र डोंगरगढ़ अंतर्गत ढारा के स्थैतिक निगरानी दल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा संधारित पंजियों का अवलोकन किया और सदस्यों से पूछताछ कर स्थिति का जायजा लिया। 
उन्होंने निगरानी दलों के सदस्यों से वाहनों के गतिविधियों पर चौकस निगाह रखने के निर्देश दिए।

 


अन्य पोस्ट