राजनांदगांव

छात्रों के कंधों पर ही देश का भविष्य निर्भर है - रमन
27-Oct-2023 2:40 PM
छात्रों के कंधों पर ही देश का भविष्य निर्भर है - रमन

पीएससी भर्ती में भ्रष्टाचार से युवाओं में आक्रोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अक्टूबर।
भाजपा के उम्मीदवार डॉ. रमन सिंह नए युवा मतदाताओं एवं छात्रों से मिलने सिंधु भवन में आयोजित छात्र युवा मंच के कार्यक्रम में शामिल हुए। डॉ. सिंह ने कहा कि छात्रों के कंधों पर ही देश का भविष्य निर्भर है। छात्र शक्ति ही देश की असली ताकत होती है, छात्रों की यह जिम्मेदारी है कि आने वाले चुनाव में क्षेत्र व प्रदेश में राष्ट्रहित का काम करने वाली सरकार बनें।

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार डॉ. सिंह का स्वागत छात्र युवा मंच की ओर से किया गया। स्वागत पश्चात् उन्होंने प्रमुख पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त कर आसन्न विधानसभा चुनाव में उनकी भूमिका पर चर्चा की। साथ ही कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा पीएससी की भर्ती में भारी भ्रष्ट्राचार कर नौजवानों व मेहनतकश छात्रों व युवाओं के साथ घोर अन्याय किया गया है, यह विडम्बना है कि पीएससी के अध्यक्ष व बड़े अफसरों के बच्चों का ही चयन कर लिया गया। जिससे युवा वर्ग में बेहद निराश है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद पीएससी सहित सरकारी नौकरियों में भर्ती की अनियमितता की जांच कर दोषियों को सजा दी जाएगी। किसी भी कीमत पर युवाओं के भविष्य से किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने युवाओं से वर्तमान कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते कहा कि भाजपा शासनकाल में सरकारी भर्तियों पर पूरी पारदर्शिता बरती जाती थी, हजारों युवाओं को इस दौरान सरकारी नौकरियॉ दी गई, शिक्षाकर्मियों को नियमित किया गया, पुलिस में भर्तियां हुई, पीएससी के माध्यम से सैकड़ों भर्तियॉ की गई, किन्तु किसी भी भर्ती पर भ्रष्ट्राचार का कोई आरोप नहीं लगा। इस दौरान नागेश साहू, प्रियंक सोनी, चन्द्रभान जंघेल, कृष्णकांत साहू, राजू साहू, रमेश बारापाभे, जितेन्द्र साहू, विनोद भारती, माधव साहू, हेमा साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

प्रभात नगर व मोतीपुर पहुंचे रमन

डॉ. सिंह लालबाग स्थित प्रभात नगर व मोतीपुर में घसिया घासी उत्कल समाज के लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। भाजपा मीडिया सेल के अनुसार  घसिया समाज के लोग डॉ. रमन सिंह का स्वागत किया तथा उन्हें पूरा समर्थन देने का वचन दिया। डॉ. सिंह ने कहा कि भाजपा अंत्योदय के अपने मूलभूत सिद्धांतों पर काम करती है। प्रारंभ से ही हमारी यह कोशिश रहती है कि समाज की अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों का भी विकास हो, जब उनका विकास होगा तब वे भी राष्ट्र की मुख्यधारा में जुड़ते हैं। विकास के साथ-साथ शिक्षा पर भी समुचित ध्यान देने से समाज की उन्नति होती है, उन्होंने समाज के लोगों से इस दिशा में आगे बढक़र काम करने का आग्रह किया।


अन्य पोस्ट